रेणुका: बदलते मौसम के चलते जिला के स्वास्थ्य संस्थानों में वायरल फीवर के रोगियों के लिए विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की अपील की
Renuka, Sirmaur | Sep 29, 2025 सिरमौर जिला के अस्पतालों में इन दिनों बदलते मौसम के बाद वायरल फीवर के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां पिछले दिनों लगातार हो रही बरसात के बाद अब कुछ दिनों से तेज धूप खिली है । ऐसे में बदलते मौसम के कारण जिला की अस्पतालों में वायरल फीवर खांसी जुखाम बुखार से पीड़ित रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। छोटे बच्चे खासकर वायरल की चपेट में हैं।