बागपत: सड़क हादसे में घायल फोटोग्राफर दीपक बड़ौत की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
Baghpat, Bagpat | Nov 27, 2025 गुरुवार को करीब दो बजे कस्बा टटीरी निवासी संदीप पांचाल के मुताबिक दामाद दीपक पुत्र मुकेश निवासी बड़ौत फोटोग्राफर थे। गत 24 नवंबर की रात करीब साढे नौ बजे अपनी ससुराल टटीरी आ रहे थे। उसी दौरान सूरजपुर महनवा पुलिया के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे वाहन को बचाने के दौरान उसी बाइक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के पिलर से टकरा गई थी।