बोचहां: कमले बलिया मे वाईक की ठोकर से 1 शख्स हुआ गंभीर रूप से घायल,ईलाज के दौरान SKMCH अस्पताल मे हुई मौत,परिजनों मे मचा चित्कार
गरहाँ थाना क्षेत्र के कमले वलिया मे वाईक की ठोकर से एक शख्स घायल हो गया।जिसे ईलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहाँ ईलाज के दौरान घायल शख्स की मौत हो गई।घटना को लेकर मृतक के परिजनों मे चित्कार मच गया है।मृतक की पहचान मनीयारी थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजी गांव निवासी मोहम्मद कामिल के पुत्र मोहम्मद असरफ के रूप मे हुई है।