23 जनवरी 2026 को यहां सरहरगढ़ महोत्सव मनाया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल होंगे। वर्तमान में दूर दूर से पर्यटक इस माची को देखने के लिए पहुंचने लगे है। वही पुरातत्व विभाग द्वारा प्राचीन माची को संरक्षित करने के बाद यह स्थान आकर्षण का केंद्र होगा। बता दे कि पहले यह ग्राम चिरचारी दुर्ग जिला के अधीन था।