पाकरटांड: कोबांग डैम में नहाते वक़्त गुमला ज़िला निवासी की डूबने से हुई मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
पाकरटांड के कोबांग दाम में रविवार को दोपहर 3:00 बजे नहाने के दौरान डूबने से गुमला निवासी गोवर्धन राय नामक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के प्रयास पर उसके शव को काफी देर तक खोजा गया जिसके बाद उसे बाहर निकल गया। बताया गया कि वह अपने रिश्तेदार के घर आया था और नहाने के क्रम में डूबने से उसकी मौत हो गई।