ऊँचाहार क्षेत्र के बरगदहा इटौरा बुजुर्ग गांव में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।इसके पूर्व गाँव से बिंदागंज बाजार तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की, जो भक्ति गानों पर नाचती नजर आयी।आयोजक दुर्गा बख्श सिंह ने बताया कि,कथा वाचक परमहंस आनंद शास्त्री जी महाराज के द्वारा कथा का वर्णन होगा।