मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के खुटौना प्रखंड के कुसमार गांव जाकर सोमवार को बिहार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने मृतक मो मन्नान के परिजनों से मुलाकात कर धंधस बंधाया। उन्होंने मृतक के पिता मो उसरफील से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। मो मन्नान को अपराधियों मधुबनी से घर लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दिया।