लोहाघाट: पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर NMOPS की बैठक का आयोजन, 25 नवंबर को दिल्ली महारैली में कूच की रणनीति बनाई गई
रविवार को बीआरसी लोहाघाट में अपराह्न तीन बजे एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता की अध्यक्षता पर बैठक हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी सहित चारों ब्लाकों के पदाधिकारियों और जिले के मान्यता प्राप्त संगठन मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 25 नवबंर को दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के बैनर तले पेंशन महारैली होगी।