सोहागपुर: शहडोल रेलवे स्टेशन पर बोतल क्रैश करने की मशीन में फंसा युवक का हाथ, वीडियो वायरल
शहडोल रेलवे स्टेशन शहडोल में बोतल क्रेश करने की मशीन में मानपुर के रहने वाले सत्यम गुप्ता उम्र 25 वर्ष का हाथ फस गया वहीं स्थानीय लोगों की मदद से हाथ को बाहर निकाला गया रेलवे पुलिस ने मंगलवार को लगभग 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया है कि युवक पानी की बोतल क्रेश मशीन में डाल रहा था तभी उसका हाथ फस गया जिसके बाद उसका हाथ काटना पड़ा है।