तिर्वा: मनी पूर्वा गांव में ससुराल में पत्नी को लेने आए पति ने फांसी लगाकर दी जान, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Tirwa, Kannauj | Nov 19, 2025 मनी पूर्वा गांव में एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दे औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र, (सेवली निवासी,दीपक की ससुराल कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र मनी पूर्वा में नन्द राम के घर में थी।।दीपक दो दिन पूर्व अपनी पत्नी प्रांसी को लेने मनी पूर्वा गांव आए थे और यहीं पर रुके हुए थे। और फांसी लगाकर जान दे दी है।