कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के बकलेहटा गांव में चाप की दुकान में काम करते वक्त 30 वर्षीय युवक सुनील पटेल के पेंट में अचानक आग लग गई आग के लगते ही युवक ने अपने आप को संभाला और पेंट को उतारा लेकिन तब तक युवक का पैर दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए घटना आज शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई है