गमीरपुरा (गांगड़तलाई) और मुनाडूगरी गांव की समाज सुधार को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शादी-ब्याह में फिजूलखर्ची रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। तय हुआ कि शादियों में भोजन केवल दाल-चावल और मीठे में लपसी ही बनेगी तथा पारंपरिक वाद्य यंत्र ही बजेंगे।