रुदौली: पूरे मल्लाह में शादी की खुशियां मातम में बदली, गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज से छप्पर में लगी आग से मासूम की मौत
दुर्घटना बाबा बाजार थाना क्षेत्र के पूरे मल्लाह मजरे हंसराजपुर की है, जहां पर शुक्रवार की दोपहर में छप्पर की झोपड़ी में गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज होने के चलते लगी आग के चलते रामधन निषाद के परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई, झोपड़ी के अंदर रामधन निषाद की बहन की 6 माह की बच्ची सोई थी, आग की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई, गांव में कोहराम मचा है।