मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के सनावद मे चल रहे राष्ट्रीय एकता का प्रतीक 119 वा पीरानपीर एवं शीतला माता मेले मे शनिवार रात्रि मे बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति मे शानदार महफ़िले कव्वाली का मुकाबला राजस्थान के मशहूर कव्वाल दिलशाद इरशाद साबरी सूफी ब्रदर्स व यूपी मुरादाबाद के अकरम असलम वारसी के बीच सम्पन्न हुआ।