चालिशवा पूल के समीप ट्रेन से कटकर मां-बेटी की हुई मौत। बताया गया कि मिल्की गांव के रहने वाली महिला अपने बेटी की शादी के लिए बाजार जा रही थी। तब ही चालिशवा पूल के समीप अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृत बेटी की इस महीने के आखिरी में होने वाली थी शादी।