पातेपुर पावर सब स्टेशन में जंदाहा ग्रिड से आने वाली 33 केवी वायर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा । इससे पातेपुर एवं मौदह चतुर फीडर में 4 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी । यह जानकारी पातेपुर पावर सब स्टेशन के जेई अखलाक उर रहमान ने शुक्रवार की शाम 7 बजे बताया कि शनिवार को सुबह 10 बजे से 2:30 बजे तक जंदाहा से आने वाली 33 केवी तार का अनुरक्षण कार्य किया जाएगा ।