चंबल नदी में घड़ियालों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है, जो पहले 903 थी। मगरमच्छों की संख्या भी 404 दर्ज की गई, जबकि डॉल्फिन 19 पाई गईं। राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य में हुई गणना से वन विभाग उत्साहित है। 1979 से चल रही संरक्षण परियोजना के सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं।