सिमरी: सिमरी के गंगा तटवर्ती इलाके में तेल-गैस मिलने की संभावना, 30 गांव चिह्नित, एजेंसी ने प्रशासन से सहयोग मांगा
Simri, Buxar | Dec 19, 2025 सिमरी अंचल के गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में क्रूड ऑयल और प्राकृतिक गैस की संभावनाओं को लेकर केंद्र सरकार की अधिकृत एजेंसी अल्फाजियो इंडिया लिमिटेड ने खोज अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है। हैदराबाद स्थित यह एजेंसी प्रारंभिक सर्वे के बाद सिमरी अंचल के 30 गांवों को चिह्नित कर चुकी है, जहां तेल और गैस के भंडार होने की संभावना जताई गई है।