जावरा आज रविवार दिनांक 10 जनवरी 2026 समय सुबह 10:30 बता दें कि मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में वर्तमान परिपेक्ष में अभी विगत 8 दिनों से शीतलहर कोहरा और धुंध का प्रकोप प्रतिदिन हो रहा है जनजीवन प्रभावित हुआ है और इसके साथ ही कृषि भूमि में रबी सीजन की फसले खड़ी है इनमें फूल वाली सब्जी वर्गीय फसल के साथ ही गेहूं चना और अफीम फसल में नुकसान होना तय हो गया है ।