जगदलपुर: नवरात्रि पर रथ परिक्रमा शहर में प्रारंभ, बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दी जानकारी
आज नवरात्रि के द्वितीय दिन जगदलपुर शहर के सिरासर चौक से रथ परिक्रमा पूरे पूजा विधि विधान के साथ प्रारंभ की गई । इस दौरान गांवों से आये ग्रामीणों ने रथ खिंचकर रथ परिक्रमा को पूर्ण किया। इस विषय को ले के बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष व बस्तर सांसद महेश कश्यप ने जानकारी दी है।