गोह: कोसडीहरा मोड़ के समीप पिकअप बचाने में सड़क किनारे पलटा ट्रक, चालक की मौत, पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल
बीती रात गोह थाना क्षेत्र के कोसडीहरा मोड़ के समीप पिकअप को बचाने में सड़क किनारे ट्रक पलट गई, जिससे ट्रक चालक की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि पिकअप चालक को गंभीर हालत में गयाजी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार ट्रक गयाजी की ओर जा रहा था, इसी क्रम में पिकअप चालक ओवरटैक करके निकलना चाहा जिसे बचाने में ट्रक पलट गया, और चालक का दबने से उसकी जान चली गई, हालांकि