फतेहपुर: मलवां के औद्योगिक एरिया में जर्जर दीवार गिरने से नाला निर्माण में काम कर रहे मजदूर दबे, एक की हुई मौत, चार घायल
सीतापुर जनपद के हरगांव थानां क्षेत्र के नारे पुरवा गाँव निवासी रजेंद्र का 18 वर्षीय पुत्र कल्लू गाँव निवासी मिश्री लाल का 18 वर्षीय पुत्र कुलदीप व थानां क्षेत्र के लहेगनिया गाँव निवासी रजेंद्र का 32 वर्षीय पुत्र संदीप व गाँव निवासी पल्लू और रजेंद्र सभी मलवा थानां क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में हो रहे नाला निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहे थे। तभी एक पुरानी जर्जर