हरदोई: हुसियापुर पुल के पास बाइक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मां-बेटे समेत तीन घायल
Hardoi, Hardoi | Dec 14, 2025 सुरसा थाना क्षेत्र के हुसियापुर पुल के पास शनिवार शाम दो बाइक आपस में टकरा गईं। इसमें एक बाइक पर बैठे पति-पत्नी, उनके पुत्र और दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। चारों घायलों को सुरसा सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां से मृतक के पुत्र को लखनऊ रेफर कर दिया गया।