खुर्जा नगर में 5 करोड़ 39 लाख की लागत से विकसित सिरेमिक वेस्ट आधारित पार्क SKOCH Award में विजयी घोषित किया गया है,पार्क के निर्माण में लगभग 80 टन से अधिक सिरेमिक वेस्ट का उपयोग किया गया है, प्राधिकरण द्वारा यह जानकारी शनिवार सुबह लगभग 11:27 पर दी गई।