गुहला: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुहला क्षेत्र मे लोगों को किया गया जागरूक 270 बुजुर्गों को बांटी गई साबुन, टूथपेस्ट एवं दवाइयां
Guhla, Kaithal | Apr 7, 2024 जीवन का पहला सुख निरोगी काया है जिसको कायम रखना आज के अनुचित खान-पान औररहन-सहन ने बेहद मुश्किल बना दिया है। यह विचार राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो सदस्य प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने स्थानीय सिकलीगर बस्ती वासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जानकारी देते हुए कहे।झींंजर ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही संसार की भौतिक सुविधाओं का आनंद लें सकते ह