शाम्हो अकहा कुरहा: बिजुलिया गांव के दक्षिण बहियार में खेत जुताई के दौरान किसान का पैर कटा, हालत गंभीर
*खेत जुताई के दौरान कृषक का पैर कटा, गंभीर* बिजुलिया के दक्षिण बहियार में खेत जुताई के दौरान एक कृषक का पैर कट गया। जानकारी अनुसार शनिवार को करीब चार बजे शाम में बिजुलिया गांव के जनार्दन सिंह अपने खेत की जुताई ट्रेक्टर से करा रहे थे। इसी दौरान उनका पैर ट्रेक्टर में फंस कर कट गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा पीएचसी शाम्हो पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार क