नई सराय क्षेत्र के धुर्रा गांव में होने वाले सकल हिन्दू समाज सम्मेलन को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। आयोजक घर घर पहुंचकर लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं। गुरुवार को। गुरुवार को पूर्व जिला कार्यवाह भूरे सिंह रघुवंशी, जिला मंत्री लखन रघुवंशी धुर्रा , मीडिया प्रभारी सुनील रघुवंशी देरखा,सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया।