जिले में लगातार पड़ रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड का असर न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि बेजुबान जानवरों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में देर रात केदाराबाद स्थित बाजार में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब अत्यधिक ठंड से कांपता एक बछड़ा अचानक सड़क पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। ठंड के कारण उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि वह मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया।