इस्माइलपुर: इस्माईलपुर थाना में कांड संख्या 206 के तहत दो शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस जिला नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने शनिवार की देर शाम साढ़े सात बजे बताया कि इस्माईलपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 206 के तहत बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 की धारा-37 के प्राथमिक अभियुक्त नवगछिया नवटोलिया निवासी स्व० लक्खी मंडल के पुत्र रवंतर मंडल तथा इस्माईलपुर के शिव मंदिर टोला निवासी राजेन्द्र मंडल के पुत्र लड्डु मंडल को