रविवार को 9:00 बजे शारदा सहायक नहर से पानी माइनर के छूटते ही बंदीपुर ग्राम सभा सहित आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते खेतों में पानी भर गया और किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। माइनर कटने से बंदीपुर गांव के अजोरपुर पूर्व सहित आसपास के किसानों की सरसों, चना, मटर, गेहूं और गन्ने की फसल जलमग्न हो गई। ग्रामीणों के अनुसार करीब 20 बीघा से अधिक रकब