बलौदा: बिरगहनी गांव में बेकाबू होकर ट्रेलर वाहन दुकान में पलटा, हादसे में एक भाई की हुई मौत, वाहन चालक के खिलाफ बलौदा
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के बिरगहनी गांव में ट्रेलर, दुकान में घुस गया और ट्रेलर पलट गया था. हादसे में 1 भाई रामभरोस कुर्रे की दबकर मौत हो गई थी, वहीं दूसरा भाई ओमप्रकाश कुर्रे, बाल-बाल बचा था. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी. सूचना के बाद मौके पर बलौदा पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत से 2 घण्टे बाद ट्रेलर में दबे रामभरोस कुर्रे को निकाला।