ग्राम बिठली में ₹15 लाख का स्टॉप डैम एक साल में ढहा, ग्रामीणों ने घटिया निर्माण और राजनीतिक दबाव का लगाया आरोप
Birsa, Balaghat | Nov 17, 2025 जनपद पंचायत बिरसा की ग्राम पंचायत बिठली में मनरेगा के तहत वर्ष 2023-24 में करीब 14.98 लाख रुपये की लागत से बना स्टॉप डैम मात्र एक साल में ही ढह गया। पहली ही बरसात में क्षतिग्रस्त हुए इस निर्माण ने विभागीय निगरानी, इंजीनियरिंग गुणवत्ता और शासन की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हुआ और कार्य