कटनी नगर: NH-43 पर ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर, 19 बच्चे बाल-बाल बचे, एक छात्र गंभीर रूप से घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया।धनवारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने किड्स केयर नामक निजी विद्यालय की बस को पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवार 19 बच्चे बाल-बाल बचे, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है की मंगलवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल बस विलायत कला से बच्चों को लेकर कटनी की ओर जा रही थी।