बीचलाटोल चौक से रविवार के शाम से लापता 45 वर्षीय व्यक्ति का शव शुक्रवार को हिरासत में लिए युवक के निशानदेही पर कालीबाङी मंदिर झगरूआ के समीप बगीचा से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया। मामले को लेकर पंचायत के पीपरटोला निवासी मृतक मो. शफीक आलम के पुत्र ने बताया कि मेरे पिता रविवार के शाम से लापता थे।