मेरठ के गंगानगर स्थित अलकनंदा धाम कॉलोनी रोड चौराहे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। चौराहा होने के बावजूद तेज़ रफ्तार से दौड़ रही ईको वैन और बाइक की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार छात्र उछलकर ईको वैन के फ्रंट शीशे पर जा लटका और कुछ दूरी तक उसी हालत में घिसटता चला गया।