नावानगर स्थित वन्य जीव बचाव केंद्र में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे उस समय लोगों की नजरें ठहर गईं, जब यहां दुर्लभ प्रजाति के दो काले हिरण दिखाई दिए। अचानक सामने आए काले हिरणों को देखकर केंद्र में मौजूद कर्मचारी और स्थानीय लोग उत्सुकता से उन्हें निहारते रहे। काले हिरण का दिखना अपने आप में एक सुखद और कौतूहल भरा दृश्य रहा।