ढोढ़री गाँव निवासी रूपेश कुमार ने आज मंगलवार सुबह समय लगभग 11:00 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए कौंधियारा पुलिस पर बिना जांच नोटिस भेजने का गंभीर आरोप लगाया हैं। पीड़ित ने बोला मेरे पास विवादित जमीन नहीं है, और ना ही रवि बिंद से कोई मेरा संबंध हैं। पीड़ित रूपेश कुमार का दावा है कि यह पूरा मामला निराधार और झूठे आरोपों पर आधारित है।