हिण्डौन: शहर में सांडों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल, कई ढकेलों को हुआ नुकसान, नगर परिषद की लापरवाही
हिंडौन शहर में नगर परिषद की लापरवाही का नमूना देखने को मिला है।शहर के व्यस्ततम बाजार डैंप रोड पर दो सांडो की लडाई में ढकेल लगाकर सब्जी बेचने वालों की ढकेल को नुकसान हो गया।लोगों ने नगर परिषद से सांडों को गौशाला भिजवाने की मांग की है। सांडों की लड़ाई का वीडियो शनिवार दोपहर 3:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।