भखरुआं गया जी रोड स्थित यादव कॉलोनी में सीढ़ी से फिसल कर छत से गिरने से बुधवार की रात एक 45 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मालवार निवासी रामाशंकर सोनी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने गुरुवार की अपराह्न 3:00 बजे बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और यूडी केस दर्ज किया गया है।