धनौरा: गजरौला चौपला पर ई-रिक्शा चालकों के कारण लगा भयंकर जाम
गजरौला के चौपला (चौपला चौकी के पास) पर ई-रिक्शा और अन्य वाहनों की गलत पार्किंग और अव्यवस्थित खड़े होने के कारण अक्सर भयंकर जाम लग जाता है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती है, और पुलिस भी इसे नियंत्रित करने में संघर्ष करती है, हालांकि चेकिंग और चालान की कार्रवाई का दावा किया जाता है।