पेण्ड्रा: पेंड्रा मरवाही मार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो पलटा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हादसे में महिला घायल
पेंड्रा मरवाही मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज रविवार दोपहर लगभग 12 बजे सामने आया है। दरअसल ऑटो चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। डिवाइडर क्रॉसिंग के पास उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण ऑटो पलट गया।