नगर नौरोजाबाद में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के 814 वें सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठी शरीफ बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाई गई। पीपल चौक स्थित इमाम चौक में हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ का फातेहा कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।