मनेंद्रगढ़ में बुधवार को वन विभाग ने मादा भालू और उसके दो शावकों का सफल रेस्क्यू किया। यह कार्रवाई डीएफओ मनीष कश्यप के मार्गदर्शन में की गई। रेस्क्यू अभियान के दौरान वन अमले ने पूरी सतर्कता बरती और तीनों को सुरक्षित कब्जे में लिया। रेस्क्यू के बाद मादा भालू और उसके दोनों शावकों को चपली पानी के जंगल में छोड़ा गया। वन विभाग के अनुसार यह क्षेत्र भालुओं.....