कप्तानगंज: कुशीनगर के डमर छपरा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से महिला की मौके पर मौत, बेटा बाल-बाल बचा
कुशीनगर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रामकोला थाना क्षेत्र में रविवार को हुए इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा किसी तरह बच गया। यह घटना एनएच-730 पर ड़मर छपरा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। ग्राम पंचायत चंद्रपुर टोला लच्छिया निवासी 36 वर्षीय इंद्रावती पत्नी संजय शर्मा, अपने बेटे के साथ रामकोला बाजार जा रहीं थी।