रामगढ़ पचवारा: लालसोट के कुटक्या गांव की कूचा वाली ढाणी में आगजनी से नकदी व जेवरात जले, एक भैंस भी जिंदा जली
लालसोट उपखण्ड क्षेत्र के कुटक्या गांव की कूचा वाली ढाणी में अचानक दो छप्परपोश घरों में आग लगने से लाखों रुपए की नकदी, जेवरात और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की इस घटना में एक भैंस भी जिंदा जल गई। जानकारी के अनुसार आग रामेश्वर उर्फ रामू मीना पुत्र जैनाराम मीना के छप्परपोश में शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी। सूचना पर लालसोट से मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काब