सिंघाना-खेतड़ी सड़क मार्ग पर कोलिहान रोड के पास शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया।