चित्तौड़गढ़: पन्डेडा के पास टायर ब्लास्ट होने से बाइक सहित 4 लोग गिरे, युवती जख्मी, बच्चे सहित 3 को खरोच तक नहीं आई
बड़ी सादड़ी इलाके में मोटरसाइकिल का टायर ब्लास्ट होने से एक युवती घायल हो गई। हालांकि बाइक पर चार जने सवार थे लेकिन गनीमत रही कि बच्चों सहित तीन जनों को खरोच तक नहीं आई। घायल युवती को जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना पन्डेडा गांव के पास की है। गांव के 6-7 जने कालिका माता के दर्शन के लिए रविवार शाम मोटरसाइकिल से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुए।