गोड्डा: गोड्डा के कुरमन गाँव में बच्चों की लापरवाही से आग, धान व पुआल जलकर राख, 25-30 हजार का नुकसान
कुरमन गाँव में बच्चों की लापरवाही से आग, धान व पुआल जलकर राख, 25-30 हजार का नुकसान गोड्डा सदर प्रखंड के कुरमन गाँव में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक दुर्भाग्यपूर्ण अगलगी की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार बच्चों द्वारा माचिस से खेलते समय अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पास में रखे धान और पुआल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठते देख गाँव में अफरा-