पंचेत डैम में पिकनिक मनाने के दौरान डीजे बजाने पर लोगों ने हंगामा किया। समिति का कहना कि समय अनुसार ही डीजे बजेगा। समिति के लोगों ने डीजे बंद करवाया और आगे से नियमों का पालन करने की चेतावनी दी। पिकनिक मनाने आए लोगों ने समिति के के साथ हो हंगामा किया उनका कहना कि 10 सालों से आ रहे हैं ऐसा नियम नहीं बनायागया था।