कालू कस्बे में 46 वर्षीय महिला की कुंड में डूबने से मौत मामले में मृग दर्ज करवाई गई है। कालू पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार जयचंद लाल जोशी निवासी आडसर पुरोहितान ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बहन विधा पत्नी ओमप्रकाश तिवाड़ी निवासी वार्ड संख्या 11 कालू की कुंड में डूबने से मौत हो गई।